मऊ: जनपद में रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडार- जिला कृषि अधिकारी

मऊ: जनपद में रासायनिक उर्वरकों का  पर्याप्त भंडार- जिला कृषि अधिकारी

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️

मऊ।कृषि भवन में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा जनपद के प्रमुख थोक उर्वरक विक्रेताओं से जनपद में अद्यतन उर्वरकों की सप्लाई और वर्तमान खरीफ सीजन में उर्वरकों के वितरण की समीक्षा की गई। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने जनपद के सभी प्रमुख उर्वरक थोक विक्रेताओं से आधार के माध्यम से ही उर्वरकों की की बिक्री हेतु निर्देशित किया ,तथा पीओएस मशीन से खाद की बिक्री करने पर जोर दिया। उर्वरक विक्रेताओं को अवगत कराया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी जोत के आधार पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यदि जनपद में कहीं भी उर्वरकों की कालाबाजारी की जाती है या बिना आधार से बिक्री की जा रही है अथवा पीओएस मशीन में दर्शित स्टॉक और उर्वरकों के गोदाम में उपस्थित स्टॉक से विभिन्नता पाई जाती है तो संबंधित उर्वरक विक्रेता का प्राधिकार पत्र निरस्त किया जाएगा। तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।जनपद में उर्वरकों की कमी नहीं है। जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरकों की बिक्री करें ।तथा उसका जोत के आधार पर सभी किसानों को वितरण करें। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से श्री बिहारी लाल गुप्त, श्री कृष्णा फर्टिलाइजर से विजय शंकर गुप्त, जगदंबा ट्रेडिंग कंपनी से जयप्रकाश गुप्ता, राजेश राय, विशाल फर्टिलाइजर्स से द्वारपाल जायसवाल, अग्रवाल फर्टिलाइजर्स से विनोद अग्रवाल मां विंध्यवासिनी खाद भंडार से प्रदीप चौहान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।