कासिमाबाद:बिजली तार से झुलस कर 22वर्षीय मजदूर की मौत

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
पाली (गाजीपुर)। क्षेत्र के सिधागरघाट गांव निवासी अनीश पुत्र मुस्तफा 22 वर्षीय मजदूर की निकट महड़ौर चट्टी के पास सोमवार की देर शाम हाईटेंशन बिजली तार के करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया ।आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर युवक मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विदित हो कि मृत युवक गृहस्वामी के मकान की ढलाई कार्य में लगा था लेकिन निर्माणधीन छत जो कि हाईटेंशन तार के नजदीक था संयोगवश मजदूर उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस और मौके पर ही मृत हो गया। ग्रामीण जनों ने संवाददाता को बातचीत में बताया कि पूर्व में मकान निर्माण के समय ही लोगों ने बिजली तार से दूर निर्माण के लिए सुझाव दिया था लेकिन गृहस्वामी ने इंकार कर दिया था अंतोगत्वा ऐ बड़ी घटना मौत में बदल गई।मृतक की पत्नी सहित तीन बच्चे भी हैं ।