प्रेमी युगल की हलधरपुर थाने में कराई गई शादी ,थानाध्यक्ष सहित दोनों पक्ष के दर्जनों मानिंद लोग बने गवाह

प्रेमी युगल की हलधरपुर थाने में कराई गई शादी ,थानाध्यक्ष सहित दोनों पक्ष के दर्जनों मानिंद लोग बने गवाह

रिपोर्ट- फ़तेह बहादुर गुप्त✍️

रतनपुरा(मऊ) । प्रेम प्रसंग में पकड़े गए युगल की पंचायत ने गुरुवार के दिन थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर शादी करा दी गई।      हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत निवासिनी वंदना पुत्री बीरबल व गाढा गांव के राजकुमार पुत्र बिक्रमा से कई माह से प्रेम प्रपंच चल रहा था। 26 अगस्त की रात्रि में दोनों भागने के फिराक में रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए बैठे थे। उसी दौरान रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी गश्त पर निकले तो दोनों को देख कर पूछ ताछ करने लगे ।तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष हलधरपुर डी के श्रीवास्तव को दिया। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया । घण्टों थाने परिसर में जमकर पंचायत हुई। दोनों पक्ष युगल का विवाह कराने पर राजी हो गए। गुरुवार के दिन हलधरपुर थाना स्थित हनुमान मदिर में दोनों पक्षों के लोगों ने विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर श्रीराम राजभर (करऊत), पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय कुमार राजभर,जितेन्द्र राजभर, सत्येंद्र, विरेन्द्र, महेंद्र, राजकुमार, सतीश, जनार्दन, गामा आदि लोग मौजूद रहे।