कांग्रेस नेताओं ने रक्तदान कर मनाया पूर्व पीएम आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती

कांग्रेस नेताओं ने रक्तदान कर मनाया पूर्व पीएम आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

गाजीपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जी की 103 वी जयंती के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस गाजीपुर ने गाजीपुर रोडवेज स्टेशन पर लगी श्रीमती इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद युवा कांग्रेस के साथियों ने जिला अस्पताल गाजीपुर रक्तदान कर देश के नाम संदेश देने का प्रयास किया कि मेरे लहू का एक-एक कतरा इस देश के काम आएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वर्चस्व पांडे , अंशु पांडेय ,निवर्तमान जिला अध्यक्ष माधव कृष्ण, निर्भय मौर्य, सुजीत सरोज,राजकुमार ,सरोज रवि पांडे ,अनुराग पांडे ,विवेक कुशवाहा ,आशुतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।