अनंत चतुर्दशी: अनंत कामनाओं की पूर्ति के लिए अनंत देव की होगी पूजा

अनंत चतुर्दशी: अनंत कामनाओं की पूर्ति के लिए अनंत देव की होगी पूजा

रिपोर्ट_प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️ गाजीपुर(उप्र.)। भाद्रपद ‌शुक्ल को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।इस बार यह 1सित.को पड़ रहा है। लेकिन इस बार कोरोना का साया और लाॅकडाउन के कारण मंदिरों में श्रद्धालु पूजा_अर्चना‌ का सामूहिक कथा नहीं सुन सकेंगे। घरों में ही मंडप सजाया जाएगा।कुश से अनंत भगवान का सामूहिक पूजा_अर्चना होगी। सुत में कुमकुम,केसर और हल्दी लगाकर 14गांठ का अनंत सूत्र तैयार किया जाएगा। खीरे में अनंत को बांधकर हल्दी व पंचामृत के क्षीरसागर में भक्त मंथन करेंगे।अनंत सूत्र को पुरुष दाएं हाथ और महिलाएं बाए हाथ पर बांधेगी। पाली गांव स्थित राधा_कृष्ण पंचमन्दिर के पुजारी संत मुनीन्द्र दास महाराज ने बताया कि अनंत का व्रत करने से लोगों को सुख_सौभाग्य संतान की प्राप्ति होती है।सभी दोषो का निवारण होता है।14वर्ष तक इस व्रत को करना चाहिए।