पुलवामा शहीदों किया गया याद

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

कासिमाबाद (गाजीपुर)। क्षेत्र अंतर्गत गांव खेताबपुर में युवा शक्ति एकता मंच के तत्वाधान में पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विदित हो कि 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक खरवार ने किया जबकि संगठन के अध्यक्ष एवं संस्थापक सत्येंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी समाजसेवी युवाओं का आभार व्यक्त किया । इस श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी  वेद प्रकाश सिंह बेदू, श्ल्लन यादव , अमन सिंह, रवि प्रताप सिंह , हर्षराज सिंह , शिवम गुप्ता ,अमित कुमार ,राहुल पटेल, हरीभजन सिंह, हरिकेश सिंह, बिट्टू शर्मा ,सरवन गुप्ता , मल्लू खरवार, यशराज आदि युवा उपस्थित रहे ।