ग्राम प्रधान का प्रयास लाया रंग, पाली चट्टी से वाराणसी चलेंगी रोडवेज बस
रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
ग्राम प्रधान के भागीरथ प्रयास की ओर रही चहुंओर चर्चा
आवागमन की सुगमता एवं आर्थिक बचत में बस का संचालन एक महत्वपूर्ण कड़ी --- ग्राम प्रधान पाली
कासिमाबाद (गाजीपुर)। निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम सभा पाली चट्टी - सिधागर से गाजीपुर होते हुए वाराणसी के लिए जिस रोडवेज बस के संचालन का प्रयास ग्राम प्रधान पाली कौशल किशोर द्वारा काफी दिनों से किया जा रहा था। जिसमें काफी भागदौड़ के बाद सफलता मिली है।अब वो रोडवेज बस नवरात्र के पावन अवसर पर कल दिनांक 08.10.24 सुबह 7 बजे से पाली चट्टी से प्रारंभ होने जा रही है।
संवाददाता से बातचीत में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के सार्वांगिण विकास की कड़ी एवं चुनावी वादों में गांव को वाराणसी से जोड़ने का वादा भी था।जो गांव ही नहीं क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए सुगमता एवं आर्थिक बचत होगा।
उन्होंने अपील किया है कि इस ऐतिहासिक कार्य व उद्घाटन के अवसर पर कल सुबह 6.45 पर पाली चट्टी पर आएं और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।साथ ही सोशल मीडिया हैंडल (फेसबुक, व्हाट्सएप) के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सूचना दें.जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।