बहादुरगंज नगर पंचायत की आयशा सिद्दीकी एक दिन के लिए बनी कासिमाबाद कोतवाली‌ प्रभारी

बहादुरगंज नगर पंचायत की आयशा सिद्दीकी  एक दिन के लिए बनी कासिमाबाद कोतवाली‌ प्रभारी

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)। अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस एवं शक्ति मिशन के तहत आज दिनांक 20. 11 . 2020 को कासिमाबाद कोतवाली में नगर पंचायत बहादुरगंज की रहने वाली आयशा सिद्दीकी जो वर्तमान समय में गोपीनाथ पीजी कॉलेज में बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैं सौभाग्य वश एक दिन का थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया । थाना प्रभारी के रूप में आयशा सिद्दीकी ने थाना परिसर स्थित महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया थाना कार्यालय में रोजनामचा आम, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला संबंधित अपराध व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उसके बारे में जानकारी की। कासिमाबाद कोतवाल बलवान सिंह ने अपनी कुर्सी पर सहृदयता के साथ नारी शक्ति के रूप में यथास्थान देकर बिठाया । तत्पश्चात थानाध्यक्ष के रूप में बैठकर आमजन की विभिन्न समस्यायों को पूरी गंभीरता और तन्मयता के सुनने के बाद दो पक्ष की समस्या को संवाद सहमति और आपसी सुलह के आधार पर निदान किया।साथ ही साथ पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यो को कैसे किया जाता है, उसके बारे में पूरी जानकारी की। तथा आज छठ के त्यौहार पर पुलिस जन के साथ जाकर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी का निरीक्षण के साथ पुलिस कर्मियों की गतिविधियों की जानकारी भी ली। आयशा के साथ कालेज की रंजना तिवारी संग कई छात्राएं अभिभावक भी मौजूद रहे।