अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी,जारी किया डाक टिकट

रिपोर्ट- वरिष्ठ संवाददाता विनय राय ✍️
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह और दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी ऑनलाइन शामिल हुए। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक डाक टिकट जारी किया। संबोधन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना के इस संकट के दौरान भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा, बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है। पीएम मोदी ने कहा, उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है। पीएम मोदी ने कहा, बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है। जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है।