कलियुग की कुंती मां ने 15दिन की नवजात बिटिया को लावारिश छोड़ फरार

कलियुग की कुंती मां ने 15दिन की नवजात बिटिया को लावारिश छोड़ फरार

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

.................

मऊ: जनपद मऊ के किंनूपुर में एक 15 दिन की नवजात बच्ची मिली कहा जाता है कि माता कुमाता नहीं होती लेकिन इस कलयुग में कोई और भी कुंती पैदा हो चुकी है जो अपने ही बच्ची को पैदा करके किन्नूपुर सड़क के पास छोड़ कर चली गई जब बच्ची के चिल्लाहट की आवाज आई तो ग्रामीण एकत्रित हो गए सावरू प्रजापति के घर के महिलाओं की ममता छलक गई और बच्ची को गोद में उठाकर अपने घर लाई जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की संख्या जुटी हुई है बच्ची को देखने के लिए देखना यह है कि इस बच्ची का लालन पोषण किसके जिम्मेदारी पर जाता है ।