मऊ: नशे में धुत युवक ने पकड़ा ट्रांसफार्मर का तार,हुआ विद्युत स्पर्शाघात का शिकार

मऊ: नशे में धुत युवक ने पकड़ा ट्रांसफार्मर का  तार,हुआ विद्युत स्पर्शाघात का शिकार

रिपोर्ट-  वरिष्ठ संवाददाता फतेहबहादुर गुप्त ✍️

रतनपुरा (मऊ) । शहीद मार्ग स्थित शराब की दुकान से शराब का सेवन करने के बाद नशे में धुत युवक ने ट्रांसफार्मर का तार पकड़ लिया, और विद्युत स्पर्शा घात का शिकार होकर घायल हो गया। विद्युत स्पर्शघात का शिकार होते समय ट्रांसफार्मर से धड़ाम की आवाज तथा चिंगारी निकलने के साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । आवाज होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखें कि विद्युत स्पर्शाघात से घायल युवक बेहोश पड़ा हुआ है । कुछ लोगों ने इसकी सूचना तुरंत चौकी प्रभारी रतनपुरा शिवमूर्ति तिवारी को दी । रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी प्रभारी ने वहां पहुंचकर 108 नंबर से संपर्क किया ,और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है । युवक से पूछे जाने पर वह कुछ बता पाने में असमर्थ था । वह फूफा फूफा केवल बोल रहा था । उसके पास पॉलिथीन में कुछ कागजात मिले हैं ,जिसमें एक वोटर कार्ड था । प्राप्त मतदाता पहचान पत्र पर वर्तुल्ली निवासी नारायण पाली जनपद बलिया का पता अंकित था । समाचार दिए जाने तक युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा पर चल रहा है ।