कासिमाबाद कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

कासिमाबाद कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)।मिशन शक्ति ,नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने वर्चुअल जूम एप के माध्यम से एक साथ‌ प्रदेश के समस्त 1526 थानों में महिला हेल्प डेस्क का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। जिसके तहत गाजीपुर जनपद के पुलिस लाइन सहित 26 थानों पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया । कासिमाबाद कोतवाली परिसर में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ फातिमा स्कूल बहादुरगंज की प्रधानाचार्या एंजेल मेरी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की मजबूती तभी संभव है जब वह आत्मनिर्भर होंगी । सशक्त महिला समृद्ध समाज का आधार है इसलिए हम सभी को नारी सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कृत संकल्पित होना होगा विशेषकर हिंसा रोकना महिला हेल्प डेस्क का प्रथम उद्देश्य है । क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने महिला हेल्प डेस्क के तहत नारी शक्तियों का सम्मान करते हुए महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक और कानूनी मुद्दों पर तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने सिंह ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 1081 महिला हेल्पलाइन ,112,पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के संबंध में विस्तृत ‌जानकारी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी इन नंबरों को पढ़ ले जिससे की जरूरत के समय इसका प्रयोग किया जा सके तथा आस-पड़ोस की महिलाओं को भी इन नंबरों के बारे में बताएं और उन्हें भी जागरूक करें साथ ही बिना किसी डर भय के पीड़ित महिला/ बालिकाएं नि:संकोच अपनी शिकायत थाने पर दर्ज करा सकती हैं जिस का निस्तारण तत्काल किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, लक्ष्मण यादव, राकेश त्रिपाठी, अनिल यादव, अनुराग सिंह ,गौरव सिंह , जयराम पाण्डेय,पंकज राय ,अजय राय, विमलेश तिवारी , गिरधारी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।