सात समंदर पार कर ईरानी लड़की आई भारत, प्रेमी संग हुई सगाई

रिपोर्ट -, प्रेम शंकर पाण्डेय
तीन साल पहले फैजा से दिवाकर ने इंस्टाग्राम के जरिए की दोस्ती
खुद सीखी फारसी तो फैजा को सिखाई हिंदी
लखनऊ। कहते हैं कि मोहब्ब्त करने वालों को कोई भी दीवार नहीं रोक सकती। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है। जी हां ! ईरान की फैजा नाम की युवती मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर को दिल दे बैठी। दोनों के बीच लगभग तीन साल तक बातचीत होती रही। दोनों ने शादी का फैसला किया तो दूरी बीच में आ गई, लेकिन जुनून ऐसा कि फैजा ईरान से मुरादाबाद पहुंची और अपने प्रेमी के साथ सगाई कर ली।
मुरादाबाद में यह लव स्टोरी चर्चा में है। ईरान से फैजा वीजा पर अपने अब्बू के साथ भारत आई हैं और यूट्यूबर दिवाकर के यहां ठहरी हुई हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बेशुमार प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली। दिवाकर यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं। दिवाकर ने बताया कि तीन साल पहले फैजा और मेरा कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था। शुरुआत में तो हम दोनों एक दूसरे के देशों के बारे में ही बात किया करते थे। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को समझने लगे और प्यार हो गया।
खुद सीखी फारसी तो फैजा को सिखाई हिंदी
यूट्यूबर ने बताया कि फैजा का रहन-सहन काफी अलग है। पहले तो मुझे बहुत दिक्कत हुई। जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी थी। तब फैजा के परिवार वाले कहते थे कि दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है। लेकिन मैं उनके कल्चर को समझ गया तो उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया। फिर फैजा के परिजन शादी को भी मान गए। इसके बाद फैजा से फारसी सीखी और उसको हिंदी भी सिखा दी। फैजा की ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। LIU में डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए गए हैं। जैसे ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, हम दोनों शादी करेंगे।