उपचुनाव में मुहम्मदपुर - टंडवा की पुष्पा देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित

उपचुनाव में मुहम्मदपुर - टंडवा की पुष्पा देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

कासिमाबाद (गाजीपुर)। राजनीति शह मात का खेल है कब किसके सिर जीत की पगड़ी बंध जाए कोई ठीक नहीं है।ऐसा ही क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर टंडवा में रिक्त पड़े प्रधान पद के विगत 6 अगस्त को हुए मतदान के पश्चात आज  ब्लाक मुख्यालय जब मतगणना समाप्त हुई तो पूर्व प्रधान शेषनाथ चौहान की पत्नी पुष्पा देवी 125 मतों से गांव की मुखिया निर्वाचित हो गई।

              समर्थकों के बीच प्रधानपति शेषनाथ चौहान 

विदित हो कि इसके पूर्व सम्पन्न चुनाव में सूर्य नाथ चौहान ने शेषनाथ चौहान को हराया था लेकिन विपक्षी गवई राजनीति के लोगों ने सूर्य नाथ चौहान को अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि चुनाव में छिपाने को लेकर न्यायलय गए अयोग्य होने पर गवई सत्ता हाथ से निकल गई जब डीएम ने बर्खास्त किया। पुनः   हंसराज चौहान ग्राम प्रधान मनोनित किए गए । मतगणना के बाद पुष्पा चौहान पति शेषनाथ चौहान को 733 मत प्राप्त हुए, वहीं सविताचौहान पति सूर्यनाथ चौहान को 608 मत प्राप्त हुए।जबकि तीसरे प्रत्याशी सुनील चौहान को 32 मत तक सीमित रहें । उपचुनाव अधिकारी अंशाल कुमार द्वारा प्रधान पद का प्रमाण पत्र दिया गया।