रतनपुरा (मऊ):तमंचा और कारतूस के साथ सूबेदार को चौकी इंचार्ज ने पकड़ा

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️
रतनपुरा (मऊ)। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत पीपरसाथ मुसहर बस्ती में एक शातिर अपराधी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर पीपरसाथ स्थित मुसहर बस्ती में दबिश दी ।जहां पर सूबेदार बनवासी पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम रतसर कला थाना गडवार जनपद बलिया को एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।इसके विरुद्ध थाना गड़वार जनपद बलिया में चार मुकदमे तथा थाना हलधरपुर में पांच मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हैं। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। गिरफ्तार सूबेदारको 3 /25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।