बहादुरगंज (गाजीपुर): एलर्ट मूड़ में जिला प्रशासन, डीएम संग एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण

रिपोर्ट _ जफर इकबाल, बहादुरगंज
मार्च के दौरान डी एम और एस पी ने किया लोगों से जनसंवाद
मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक
स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूछा सवाल
बहादुरगंज ,गाज़ीपुर-आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बहादुरगंज नगर पंचायत में बस स्टैंड,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगंज, नई सब्जी, मण्डी, कायस्थ टोली, दक्खिन टोला, दर्जी टोला,बरवातर कन्या पाठशाला,प्राइमरी पाठशाला, घास बाज़ार मदरसातुल मसाकीन सदर बाजार,पुरानी सब्ज़ी मण्डी, पुलिस चौकी बहादुरगंज का रूट मार्च किया। साथ ही साथ उन्होंने बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया भी किया। रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा लोगो से जनसंवाद करते हुए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की। उन्होने बहादुरगंज के बुथ संख्या- 76,77,और 78 कन्या पाठशाला तथा प्राइमरी पाठशाला बरवातर बूथ संख्या 79,80,तथा 81 एवं मदरसतुल मसाकीन के बूथ संख्या 82,83,एवं 84 का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई, पेय जल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था का जायजा लेकर अपने माहतहतों को उचित दिशा निर्देश जारी किया।
इसी क्रम में उन्होंने बहादुरगंज नगर पंचायत के बाजार में उपस्थित पुरूष एवं महिलाओं से जनसंवाद कर लोगो से अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग करने की अपील की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने की अपील की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बहादुरगंज के अधिकारी द्वय द्वारा कन्या पाठशाला तथा प्राइमरी पाठशाला के बच्चों से वार्ता कर उनसे जाना कि भोजन समय से मेन्यू के अनुसार मिल रहा है कि नहीं, बच्चो द्वारा बताया गया कि मेन्यू के अनुसार आज फल वितरण नही हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से बच्चों को फल वितरण कराने एवं आगे से मेन्यू के अनुसार बच्चो को भोजन वितरण कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को पढ़ाकर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा उनका उत्साह वर्धन किया।
इसअवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत, नायब तहसीलदार अनुराग यादव,कानूनगो शेषमणि, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह, महिला थाना प्रभारी पल्लवी सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्र राय, अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज वीरेन्द्र राव, हरि प्रकाश, कंचन गिरि, थाना प्रभारी मरदह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल उपस्थित रहे।