गैंगस्टर एक्ट के तहत बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद(गाजीपुर)।
सपा नेता एवं नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी सहित तीन अन्य सहयोगियों को कासिमाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर संग हमराहियों द्वारा सुबह करीब 7.45 बजे हंस गारमेंट्स , कासिमाबाद चौराहे से पंजीकृत मु.अ.सं.68/2024धारा 3(1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से संबंधित गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन पद वह पिछले पांच बार से काबिज है।रियाज अहमद अंसारी पुत्र स्व अब्दुल मन्नान,पत्नी निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद के साथ कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन नई बस्ती बहादुरगंज,ऐहतशाम पुत्र कलीम अंसारी गांव बक्सुपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिसकी पुष्टि एसपी गाजीपुर ने किया।