पेड़ पौधे ही मनुष्य एवं जीव जंतुओं की करेंगे रक्षा -- अर्शी फातिमा

पेड़ पौधे ही मनुष्य एवं जीव जंतुओं की करेंगे रक्षा -- अर्शी फातिमा

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत हुआ पौधरोपण 

पौधा लगाकर करें धरती का हरित श्रृंगार -- शमीम अब्बासी 
  

 कासिमाबाद (गाजीपुर)। उप्र के विभिन्न जनपदों में महिलाओं, युवाओं,किशोर - किशोरियों और बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विगत 3 दशकों से सामाजिक कार्यों में सलंग्न ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी द्वारा नया पौधा नया जीवन, पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान के तहत क्षेत्र के शहब्बुदीनपुर,धरवार कला,टोडारपुर,टोडार बरेसर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बाईपास सड़क के किनारे पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण करते ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी के निदेशक शमीम अब्बासी 

संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े महिला पुरुष कार्यकर्ताओं  ने मिलकर 500 से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया।हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम की प्रोग्राम मैनेजर अर्शी फातिमा प्रशिक्षण कत्री फरहीन ने संवाददाता से बातचीत में बताया कि आज बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन से पूरी दुनिया त्रस्त है. इससे बचने के लिए पेड़ पौधे ही मनुष्य की रक्षा करेंगे।धरती को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।

संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी ने कहा कि इस बार बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.अभी भी खेतों में पर्याप्त पानी नहीं है.अधिक तापमान से सब्जी एवं फसलों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.ऐसे में हम सभी को इस धरती को बचाने के लिए पौधारोपण करने की जरूरत है।हम सभी को धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की जरूरत है।हम अपील करते हैं कि सभी के घरों से कम से कम दो पौधा लगाकर इस धरती का हरित श्रृंगार करें।

इस मौके पर जवाहिर राम, फैजान,संजय राय, प्रेम शंकर पाण्डेय, सुबेदार, रविकांत चंचल, गोपाल यादव,अशोक कुमार, फखरे आलम,अजय सिंह, अंकिता मिश्रा, मुकेश सिंह, बंदना सिंह, सुधीर,अंजली,सुमन बौद्ध, हरिकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।