तकनीकी शिक्षा व बौद्धिक सशक्तिकरण में स्मार्ट फोन बेहद महत्वपूर्ण - उपजिलाधिकारी

तकनीकी शिक्षा व बौद्धिक सशक्तिकरण में स्मार्ट फोन बेहद महत्वपूर्ण - उपजिलाधिकारी

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

गोपीनाथ पीजी कॉलेज के 1200 से अधिक सेमेस्टर छात्रों को मिला स्मार्टफोन

कासिमाबाद/गाज़ीपुर।

उप्र सरकार द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली सलामतपुर में बीए, बीएससी, बीकाम सेमेस्टर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया  ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि  युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह स्मार्टफोन के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञान वर्धन करें।

मुख्य अतिथि का स्वागत गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ने माल्यार्पण कर किया जबकि अध्यक्षता का दायित्व डॉ सुधा त्रिपाठी ने निभाया



 इस अवसर पर स्मार्टफोन नोडल अधिकारी जगदम्बा चौबे, प्रभा शंकर , डॉ चन्द्रमणि पांडेय, स‌ईदुज़्ज़फर, प्रतिमा पांडेय, मुनव्वर अली, अंकित यादव, अंकित राय, सौरभ वर्मा, कमलेश केवट, बड़े बाबू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरिश चंद्र ने किया।