मऊ:मनरेगा में रोजगार पाने के लिए शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर,18001805999 पर फोन करके मांग सकते हैं काम

मऊ:मनरेगा में रोजगार पाने के लिए शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर,18001805999 पर फोन करके मांग सकते हैं काम

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

मऊ: रोजगार पाने के इच्छुक मनरेगा मजदूर अब हेल्प लाइन नंबर 18001805999 पर फोन करके काम मांग सकते हैं। फोन करने के अधिकतम 15 दिन के अंदर मनरेगा मजदूर को काम देना होगा। काम न दे पाने की स्थिति मैं उसे बेरोजगारी भत्ता देना होगा। अधिकांश मनेरगा मजदूरों को इसकी जानकारी न हो पाने के चलते इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। पहले ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों में रोजगार दिए जाते रहे हैं। अब तक गांवों में मनरेगा मजदूरों को काम पाने के लिए प्रधान अथवा रोजगार सेवक के पास जाना होता था। प्रधान से काम मांगने पर मजदूरों को रोजगार मिलता था। इसमें कई विसंगतियां होती थीं। मनरेगा मजदूरों के काम मांगने का समुचित रिकार्ड नहीं रखा जा पाता था। मजदूर काम मांगने पर काम न मिलने की शिकायत करते थे। इससे मनरेगा मजदूरों, रोजगार सेवकों और सेक्रेटरियों में विवाद होते रहते थे। अब सरकार ने सभी ब्लाक मुख्यालयों पर हेल्पलाइन नंबर 18001805999 आवंटित कर दिया है। इस टोल फ्री नंबर पर मजदूर को काम मांगने की सुविधा दी गई है। यह हेल्पलाइन नंबर सीधे प्रदेश से जुड़ा है। काम मांगने वाले मजदूर का पूरा विवरण इस पर अंकित किया जाएगा। इसके बाद उस तिथि से 15 दिन के अंदर संबंधित मजदूर को उसके गांव में काम दिया जाएगा। इस अवधि में काम न दे पाने की स्थिति में मजदूर को नियत दर से बेरोजगारी भत्ता भी देना होगा। इस बाबत जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय का कहना है कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि मनरेगा मजदूर हेल्प लाइन नंबर 18001805999 से फोन करके काम मांग सकता है।