देश के हर नागरिक को लगाया जाएगा कोरोना का टीका-नरेन्द्र मोदी

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
नई दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सभी भारतीयों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जब यह टीका उपलब्ध होगी तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। वैक्सीन का प्रबंधन देखने और पाथ चार्ट बनाने के लिए एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा, 'बेशक, शुरू में हम सबसे कमजोर और फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा पर ध्यान दे सकते हैं। 28,000 से अधिक कोल्ड चेन पॉइंट कोरोना के टीकों को स्टोर करेंगे और वितरित करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर इस अभियान को समर्पित टीमें वैक्सीन अभियान का हिस्सा होंगी।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन अभी ट्रायल पर है और परीक्षण जारी है। नागरिकों के बीच कोरोना वैक्सीन के वितरण के तरीके के बारे में नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप मार्गदर्शन करेगा। वैश्विक स्तर पर लगभग 150 कोरोना टीके क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं। भारत में दो स्वदेशी कोविड-19 टीके क्लीनिकल ट्रायलों से गुजर रहे हैं, जिनमें Covaxin शामिल है जिसे भारत बायोटेक और दूसरा ज़ीडस कैडिला द्वारा विकसित किया जा रहा है। भारत ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोरोन के क्लीनिकल ट्रायल भी कर रहा है।