वित्तविहीन शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों ने किया नामांकन

रिपोर्ट- गोपाल जी पाण्डेय ✍️
वाराणसी: वित्तविहीन शिक्षक एमएलसी निर्वाचन खंड वाराणसी में मंगलवार के दिन वित्तविहीन शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों ने नामांकन किया इस चुनाव में आठ जिलों का एक एम एल सी होता है जिसमें बलिया गाजीपुर चन्दौली वाराणसी जौनपुर मिर्जापुर भदोहीं सोनभद्र सामिल है वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी बलिया के जिला अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन यादव ने अपना नामांकन किया उनके साथ वित्तविहीन शिक्षकों का पूरा हुजूम पीछे पीछे तहसील परिसर तक नारा लगाते हुए पहुंचा साथ ही फौजदार सिंह अखिलेश ने स्नातक एम एल सी प्रत्याशी के रूप में वाराणसी खंड से पूरे अपने दल बल के साथ पर पहुंचकर नामांकन किया डॉक्टर कृष्ण मोहन यादव और फौजदार सिंह अखिलेश दोनों ने पूरे शिक्षकों से अपील किया कि आप अपने हौसले को बनाए रखें और सावधानी के साथ वोटिंग करें यह बात अपने स्टाफ के पूरे शिक्षकों को भी बताएं कि प्रत्याशी के नाम के आगे वहीं रखी हुई कलम से ही एक लिखना है इस मौके पर प्रदेश सचिव अशोक राठौर भी पधारे थे उन्होंने भी भाषण के दौरान शिक्षक एमएलसी डॉक्टर कृष्ण मोहन यादव और स्नातक एमएलसी फौजदार सिंह अखिलेश को भारी मतों से जिताने का शिक्षकों से अपील किया इस औसर पर जिला सचिव राजन सिंह जिला संगठन मंत्री तारकेश्वर पाण्डेय जिला अध्यक्ष रामजन्म यादव सहित सभी आठ जिलों से जिला अध्यक्ष तथा शिक्षक पहुंचे थे |