संविदा बिद्युत कर्मचारी से मनबढ़ युवकों ने किया अभद्रता, हाथापाई

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
फर्जीवाड़ा बिजली कनेक्शन का दबाव बना रहे थे युवक
कासिमाबाद (गाजीपुर)।क्षेत्र अंतर्गत महड़ौर बिद्युत उपकेंद्र से जुड़े संविदा कर्मचारी नसीम अहमद पुत्र अकबर अली, सूरज कुमार पुत्र राम कठिन एवं हिमतोष यादव पुत्र शंकर से मनबढ़ युवकों द्वारा अभद्रता, हाथापाई एवं गाली गलौज देने का मामला प्रकाश में आया है।अवराकोल गाँव में जब उक्त संविदा कर्मचारी एकमुश्त समाधान योजना के तहत छूट व बिजली बिल जमा कराने का प्रचार कर उपभोक्ताओं को लाभ उठाने के लिए कार्य में सलंग्न थे तभी
प्रिंस कन्नौजिया पुत्र अशोक कन्नौजिया दो तीन लोगों के साथ एक कनेक्शन के साथ अन्य कनेक्शन की बात किए लेकिन जब लाईमैनो ने फर्जीवाड़ा करने से इंकार किया तो गाली गलौज हाथापाई करने लगे ।जेई एसडीओ के बारे में भी अनाप शनाप बोले साथ ही वीडियो बनाने वाले मोबाइल को ले लिए पुनः वीडियो डिलीट कर दिए। काफी मशक्कत के बाद मोबाइल वापिस किएहम लोगो को कार्य मिला था की बिल जमा कराने का प्रचार गरे भी छूट भाची ही हम सब लोग अन्य लोंगो को बता रहे करे गनी बीच में प्रिंग भन्नोदिया और दो-तीन लोग आने, गाली मुप्ता देते हुए हम लोगो से मारपीट करने लगे।
इस सबंध में तीनों लाईमैनो ने कोतवाली में तहरीर दिया है। ताकि दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो।