शत प्रतिशत मतदान हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता जागरूकता संवाद

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
सौहार्द बंधुता मंच के साथियों की अनूठी पहल
शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
मऊ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सौहार्द साथी लगातार प्रयासरत है। अधिसूचना जारी होने के उपरांत से ही प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न ग्राम पंचायतो, स्कूलों, कॉलेजों पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मई को जिला मुख्यालय पर शत प्रतिशत मतदान संकल्प हेतु हस्ताक्षर अभियान भीटी चौराहे से प्रारंभ होकर डीसीएसके , गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ तिराहा, होते हुए रेलवे-स्टेशन पर समाप्त हुई।
मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि 1जून को बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है जितना अधिक मतदान होगा उतना ही अधिक साफ सुथरी एवं कुशल सरकार बनेगी।जो राष्ट्र के विकास में सहायक होगी सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर कुशल नेतृत्व के पक्ष में मतदान करें।यह अधिकार हमको संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने दिया है। मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित समस्त जनमानस ने हस्ताक्षर किया।
इस अभियान में मऊ के सौहार्द साथी ब्रजभूषण जी, हरिन्द्र जी, रजनीकांत जी, फौजिया शाइस्ता और अरविंद, अंशुमान जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।