प्रतिमा अनावरण समारोह 19 को

प्रतिमा अनावरण समारोह 19 को

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

माँ शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय में होगा प्रतिमा अनावरण

कासिमाबाद (गाजीपुर)।निकटवर्ती क्षेत्र के गाँव पाली स्थित माँ शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कालेज के स्थापना के प्रेरणास्रोत स्व शारदा देवी एवं संस्थापक स्व श्रीप्रकाश राय जी की महाविद्यालय परिसर में प्रतिमाओं का अनावरण 19 जनवरी रविवार को दिन में 11 बजे होना सुनिश्चित किया गया है।

महाविद्यालय की प्रबंधिका पुष्पा राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही मंत्री कृषि, मंत्री शिक्षा, कृषि अनुसंधान उ प्र सरकार एवं अध्यक्षता प्रो हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) करेगें।जबकि स्वागताकांक्षी शशिकांत राय व सूर्यकांत राय होगें। संरक्षक ओमप्रकाश राय ने क्षेत्रीय लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।