पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगो ने की शिरकत

सौहार्द एवं बंधुता मंच ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

कासिमाबाद (गाज़ीपुर) ۔ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में टूरिस्ट प्लेस पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर 26 लोगों की मौत के विरोध में नगर के सौहार्द एवं बंधुता मंच के तत्वाधान में शनिवार के दिन सरस्वती शिशु मंदिर पुरानीगंज से एक कैंडल मार्च मुख्य मार्ग से चलकर पुरानी बाजार, डकीनगंज, छावनी , पठान टोली सदर बाज़ार, पुरानी सब्जी मंडी, दक्खिन टोला, नई सब्ज़ी मंडी, मेन रोड बस स्टेशन, होकर मां मां चंडी धाम के प्रांगण में समाप्त हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना बड़े ही कायरता एवं क्रूरतापूर्ण की गई है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । आज जरूरत है कि उन आतंकवादियों को भी मौत की सजा दी जाए पड़ोसी देश के आतंकियों द्वारा इस तरह की घटना की तीव्र निंदा करते हुए लोगों ने आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। लोगों ने कस्बे में आपसी सौहार्द प्रेम भाईचारा कायम रखते हुए एक दूसरे से सहयोग की अपील की गई।

अंत में सौहार्द साथी जफर अकील ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोपीनाथ पीजी कॉलेज, के एम इण्टर कालेज, सैनिक पब्लिक स्कूल, राजेश्वरी पब्लिक स्कूल, शादाब कंप्यूटर, व्यापार मण्डल बहादुरगंज, द राइजिंग क्लब सोशल ग्रुप ऑफ बहादुरगंज, मदरसा तुल मसाकीन आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर निरंजन शर्मा,असलम खान,श्याम बिहारी वर्मा, हरिशंकर राय, अमरनाथ कुशवाहा,संजू जायसवाल, हाफिज मोहम्मद उमर, मनोज तिवारी, शक्ति जायसवाल, जफर अकील, विजय जायसवाल, नौशाद अयान, विनोद प्रजापति, सलमान अली खान, सुरजीत प्रजापति, शारिक खान, मंथन मद्धेशिया, नकुल मद्धेशिया, रामायन सर,आनंद मौर्या , जयप्रकाश शर्मा, शादाब जमाल, इत्यादि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।