ड्रग्स मामले में रिया को नहीं मिली राहत, 6 अक्टूबर तक बढ़ी पुलिस कस्टडी

रिपोर्ट- विनय राय ✍️
ड्रग्स केस में बॉलीवुड हस्तियों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अब रिया को छह अक्टूबर तक हिरासत में रहना होगा। वहीं, दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की परेशानी भी बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी किसी भी समय दीपिका को समन भेज सकता है। बता दें, रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस की जांच करते समय एक वॉट्सऐप चैट में एनसीबी को डी नाम का जिक्र मिला। लंबी पड़ताल के बाद सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह डी और कोई नहीं, बल्कि सुपरस्टार दीपिका हैं। एनसीबी के नाम पर बताया जा रहा है कि दीपिका ने अपने मैनेजर से पूछा था कि क्या उसके पास माल है? इस बीच, एनसीबी आज इस माले में श्रुति मोदी और जया शाह से पूछताछ कर रही है।