सैकड़ों गरीब कन्याओं को‌ विवाह बंधन की रस्म अदायगी कराने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर हुई विकास कार्यों की जांच

सैकड़ों गरीब कन्याओं को‌ विवाह बंधन की रस्म अदायगी कराने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर हुई विकास कार्यों की जांच

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️ ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• कासिमाबाद ( गाजीपुर) वर्तमान समय में जब गवई राजनीति में चुनाव का बिगुल बज चुका है इसी बीच कासिमाबाद विकास खंड के टोडरपुर गांव में विगत वर्षों 151 गरीब कन्याओं की शादी कराकर ग्रामीण क्षेत्र में सबकी आंखों का तारा बने ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर मंगलवार के दिन अपने ही ग्राम सभा में उस समय चुनौती का सामना करना पड़ा जब गांव में अपने ही विकास कार्यों को धरातल पर सत्य की प्रामाणिकता दिखाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा। विदित हो कि गांव के निवासी रणजीत मिश्रा ने शपथ पत्र देकर प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर अनियमितिता का आरोप लगाया था। जिसके फलस्वरुप हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज नरेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में जांच टीम टोडर पुर गांव पहुंचकर खड़ंजा, सोलर लाइट,और रीबोर मशीन आदि पूर्व में सम्पन्न हुए कार्यों की धरातलीय जांच किया। मौके पर पहुंचे संवाददाता प्रतिनिधियों से बातचीत में नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सोलर लाइट लगी हुई मिलने के साथ मशीन की रिबोर भी सही मिली है।खडंजे को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि एक दो बिंदु में के तहत कराये कार्यों में स्थिति स्पष्ट नहीं था लेकिन उसे भी मानक, गुणवत्ता, एमबी की कसौटी पर कसकर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाऐगा तब ही सच्चाई का पता भी लगेगा। लेकिन शिकायत कर्ता पक्ष जांच अधिकारी के साथ लगातार चलकर जांच कराने वाले लोगों ने कहा कि वो जांच से संतुष्ट नहीं है इसलिए हम पुनः अदालत की शरण लेंगे। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव में विकास का कार्य देखकर शिकायतकर्ता मुझसे द्वेष रखते है जिसका परिणाम यह है जांच टीम का हमारे गांव आना हुआ है।लेकिन हमने गांव में गरीब लड़कियों की शादी के साथ- साथ जो ग्राम सभा का बजट ग्राम सभा के विकास के लिए आवंटित हुआ है उसके सापेक्ष विकास कार्यों को ईमानदारी से सम्पन्न कियाआगे भी प्रयासरत रहूंगा, खड़ंजा मानक के अनुसार बना है। सोलर लाइट भी लगी हुई है और मशीन का रिबोर भी हुआ है। विचारणीय है कि गरीब कन्याओं को‌ विवाह बंधन में बांधने के साथ दुल्हन के जोड़े में विदा करने वाले गांव मुखिया मुन्ना राजभर के खिलाफ यह जांच किस आधार पर शिकायकर्ताओं ने कराया है?ग्रामीणों के अनुसार शिकायतकर्ता गांव की जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए थे जिसको प्रधान ने मुक्त कराया उसी से पूर्वाग्रह की मंशा से शिकायतकर्ता गांव के विकास कार्यों की जांच कराने में लगे हुए है‌।जांच के दौरान तकनीकी सहायक त्रिभुवन शर्मा,ग्राम प्रधान मुन्नाराजभर,सचिव,शिकायतकर्ता रणजीत मिश्रा,सहित बरेसर थाना की फोर्स सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।