कासिमाबाद (गाजीपुर): गांव पाली में अति प्राचीन रामलीला ‌‌‌कोरोना संक्रमण के‌ चलते स्थगित

कासिमाबाद (गाजीपुर): गांव पाली में अति प्राचीन रामलीला ‌‌‌कोरोना संक्रमण के‌ चलते स्थगित

रिपोर्ट- चंद्रचूड़ राय मोहन जी✍️

श्री सियाराम स्वयं सेवक संघ पाली संघ के तत्वावधान में प्रतिपदा से द्वादशी तक संचालित होने वाली लगभग दो सौ वर्षों पुरानी परंपरागत "श्री रामलीला" इस वर्ष कोरोना संक्रमण की भयावहता एवं शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (एडवाइजरी) की दुरूहता के चलते स्थगित की जा रही है | संघ के अध्यक्ष आनन्द जी ने सूचित किया है कि -कल लीलारम्भ की पूर्व-सन्ध्या पर आयोजित बैठक में सर्व-सम्मति से इस वर्ष द्वादश दिवसीय लीला मंचन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है | लीला मंचन क्रम में श्रद्धालु दर्शकों का नियंत्रण संभव नहीं हो पाता , साथ ही दैहिक-दूरी (सोशल डिस्टेसिंग) भी निभ नहीं पाती , संक्रमण का डर साथ साथ रहता , अतः लोकहित में यह स्थगन किया जा रहा है | केवल प्रतीकात्मक परंपरा निर्वहन एवं पूजन सावधानी के साथ कुछ अधिकृत लोग निभाएँगे |