रतनपुरा (मऊ)।आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति पर बिफरे डीसी मनरेगा

आयुष्मान कार्ड बनवाने की धीमी प्रगति में विकास खण्ड रतनपुरा 72 वें,73वें स्थान पर
18 ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनवाने की सबसे धीमी प्रगति
डीसी मनरेगा ने दी सख्त हिदायत
रिपोर्ट _ फ़तेह बहादुर गुप्त
रतनपुरा मऊ। खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें रतनपुरा विकासखंड के 18 ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति पर डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने पंचायत सहायकों की जमकर क्लास लगाई, और किसी भी स्थिति में सोमवार तक अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन जाने की सख्त हिदायत दी।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक को जानकारी मिली कि इसमें अधिकांश ग्राम पंचायतों में हीला हवाली की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जबकि शासन का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों के शत प्रतिशत कार्ड बन जाने चाहिए, और इस कार्य में टीम बेस के आधार पर युद्ध स्तर पर कार्ड बनाए जाने की अपील डीसी मनरेगा के तरफ से की गई ।उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचायत कर्मी, आशा कार्यकर्ती, उचित दर विक्रेता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के समन्वित प्रयास से घर-घर जाकर कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया अपनाई गई है, परंतु सुस्ती के चलते जनपद में हम 72वें और 73वें स्थान पर आ गए हैं ,और यह सुस्ती ठीक नहीं है। डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने कहा कि रतनपुरा विकासखंड के 77 ग्राम पंचायत में से 18 ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रकृति काफी खराब है, और इस प्रक्रिया में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्य में लगे संबंधित कर्मियों से सोमवार तक अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जाने की सख्त हिदायत दी।
समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी इदरीश अली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रामवदन राजभर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र यादव, एपीओ अवनीश कुमार, लेखा सहायक उल्लास सिंह एवं आपूर्ति निरीक्षक रतनपुरा कुमार सौरभ सिंह सहित पंचायत कर्मी, आशा कार्यकर्ती, उचित दर विक्रेता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, कोटेदार संघ के महामंत्री अरविंद कुमार सिंह गुड्डू, युवा कोटेदार अखिलेश चौहान सम्मिलित थे।