राजा सिंह लडेंगे घोसी लोकसभा का चुनाव,25 दलों के हिस्सेदारी मोर्चा के होंगे प्रत्याशी

राजा सिंह लडेंगे घोसी लोकसभा का चुनाव,25 दलों के हिस्सेदारी मोर्चा के होंगे प्रत्याशी

रिपोर्ट - इश्तेयाक अहमद

मानव सेवा के रूप में जाने जाते हैं राजा सिंह

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में अग्रणी 


मऊ (उप्र)।लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद घोसी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो की  स्थिति धीरे धीरे स्पष्ट होने लगी है। आज नगर के भीटी चौराहे पर 25 क्षेत्रीय दलो के नेताओ की बैठ्क हुई। यह बैठक 24 क्षेत्रिय दलों के ‘‘हिस्सेदारी मोर्चा’’ के संयोजक एवं फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल निषाद एवं मानव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजा सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई , बैठक में पिछली कार्यवाही का समर्थन करते हुये घोसी के सर्वांगणी विकास को गति देने एवं जाति-धर्म की राजनीति पर अंकुश लगाने हेतु घोसी लोकसभा 2024 चुनाव में हिस्सेदारी मोर्चा से राजा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा हुई। जिसका सभी ने समर्थन करते हुये राजा सिह को बधाई दी गई ।
मोर्चा का प्रत्याशी बनने पर राजा सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य ‘‘हर हाथ को काम - हर काम को सम्मान’’ करते हुये बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को जड से समाप्त करना है , जाति - धर्म की संकीर्ण राजनीति करने वालों को सबक सिखाने के लिये जनता कमर कस चुकी है । राजा सिंह ने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों दल इस महाभियान से जुडने के लिये अपनी सहमति दे चुके हैं भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ इस बिगुल की गूंज पूरे देश में महसूस होगी । 
उक्त अवसर पर सर्वश्री पं राजेश तिवारी , प्रदीप कुमार , नीरज , गोपाल निषाद , अर्जुन प्रताप , चन्दा देवी , रश्मी सिंह , डा0 संतोष कुमार , अतवारी देवी , रजत सिंह आदि कई  उपस्थित रहे।