रतनपुरा (मऊ): चाय विक्रेता बना सहायक अध्यापक

रतनपुरा (मऊ): चाय विक्रेता बना सहायक अध्यापक

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️

रतनपुरा (मऊ)।धर्मेंद्र पटेल एक ऐसी शख्सियत जिसका करियर चाय बिक्री से शुरू हुआ लेकिन सपने सच सच हुए कड़े संघर्ष के बाद वह आज सहायक अध्यापक है। धर्मेंद्र पटेल अपने बड़े भाई जयप्रकाश पटेल के साथ रतनपुरा कस्बा स्थित मिश्रा कटरा में किराए के कमरे में चाय की दुकान चलाते हैं। दिनभर चाय की दुकान पर कड़ी मशक्कत के बाद 2 जून की रोटी का जुगाड़ होता था।इसके साथ ही पढ़ाई भी जारी थी ।वर्ष 2013 मैं बीटीसी जिसके सत्र का समापन वर्ष 2016 में हुआ ,और वर्ष 2019 में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मैं सफलता प्राप्त की । धर्मेंद्र पटेल जनपद कुशीनगर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। धर्मेंद्र पटेल रतनपुरा प्रखंड के दतौडा ग्राम पंचायत अंतर्गत होरो की मठिया पुरवा का निवासी है। सहायक अध्यापक के रूप में चयन होने पर धर्मेंद्र पटेल के पिता तीर्थराज पटेल , माता फूलमती पटेल बड़ा भाई जयप्रकाश पटेल, स्वामीनाथ पटेल, रामप्यारे पटेल ,फतेह बहादुर गुप्त,रामनारायण साहू,भगवान दास गुप्ता,पंकज गुप्त,मनोज कुमार गुप्त ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।