गाजीपुर : 8 कुम्भ यात्रियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

गाजीपुर : 8 कुम्भ यात्रियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

गाजीपुर(उप्र)। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही पिकअप गाड़ी नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई।हादसे में कई लोग घायल हो गए। जबकि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि पिकअप का ढाला अचानक निकल गया जिससे सवार लोग सड़क पर आ गए पीछे से आ रही ट्रक  भी घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसे में कल 6 लोग की मौत हुई है और 15 लोग घायल है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।