सौहार्द एवं बंधुत्व मंच से जुड़ें लोगो ने मनाई शहीद अब्दुल हमीद की जयंती

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
स्मार्टपुर कोचिंग सेंटर में मनाई शहीद अब्दुल हमीद की जयंती
छात्रों ने देशभक्ति गीत गाकर किया परमवीर चक्र विजेता को याद
देश की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधे पर - हिमांशु मौर्य
दुल्लहपुर(गाजीपुर) उप्र । अंतर्गत जलालाबाद स्थित स्मार्टपुर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में 1965 के भारत-पाक युद्ध के महानायक शहीद वीर अब्दुल हमीद की 92वीं जयंती सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के तत्वावधान में मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत।मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया। मंच के सदस्य प्रदीप मद्धेशिया, विश्वजीत कुमार और प्रमोद वर्मा ने शहीद की जीवनी और बलिदान पर प्रकाश डाला।
हिमांशु मौर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जिम्मेदारी अब युवा पीढ़ी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि छात्रों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। मौर्य ने छात्रों से आग्रह किया कि वे शहीद की जयंती से प्रेरणा लेकर एक सच्चे देशभक्त बनें और समाज निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में कोचिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्यों सहित साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।