ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 40 डूबे,बच्चो समेत 15 लोगो की मौत

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
सभी गंगा स्नान को जा रहे थे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ घटना से दुखी
*लखनऊ* उत्तर प्रदेश के कासगंज मे शनिवार की सुवह बड़ा हादसा हो गया। एटा जिले के गाव कसा से 40 से ज्यादा महिलाओ एव बच्चो को लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली चालक श्रढ्दालुओ को नदी मे माघ पुर्मिमा का स्नान कराने हेतु ले जा रहा था बताया जाता है की रास्ते मे एक कार के ओवर टेक करने के कारण ट्राली
अचानक नदी मे गिर गई। जिससे सभी श्रध्दालु नदी मे गिर गए। इसमे 8 महिलाए व 7 बच्चे डूब गए। मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने धटना पर दुख जताया है। उन्होने जिले के सभी प्रशासनिक अफसरो को घायलो के समुचित इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था व राहत का कार्य तेज करने को निर्देशित किया ।
कासगंज हादसे को लेकर योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अर्पित की संवेदना
सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया
सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने के भी निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के कासगंज मे शनिवार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक लोगो की मौत हो गई है। हादसे पर मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख ब्यक्त किया ,उन्होने मृतको को 2-2 लाख व घायलो को 50-50 हजार देने का एलान किया।उधर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजे दिए जाने की बात कही है।
डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि "ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे। गांव वालों ने समय से सभी को बाहर निकाला है। शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जांच अभी भी जारी है।"
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि "थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में करीब 14 से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना है। घायलों का इलाज जारी है। टीम अभी सर्च ऑपरेशन चला रही है।"