जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरू का होना आवश्यक है- बृजभूषण सिंह

जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरू का होना आवश्यक है- बृजभूषण सिंह
जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरू का होना आवश्यक है- बृजभूषण सिंह
जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरू का होना आवश्यक है- बृजभूषण सिंह

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

पाली (गाजीपुर)राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गाजीपुर के कासिमाबाद स्वयंसेवक संघ इकाई द्वारा ग्राम पंचायत पाली स्थित धर्मदत दुलेसरा मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता जिला धर्म जागरण प्रमुख बृजभूषण सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवाध्वज की पूजा कर ध्वज प्रणाम के साथ किया। मौके पर स्वयंसेवकों ने प्रार्थना व बौद्धिक कर भगवा ध्वज को गुरु के रूप में पुष्प अर्पण किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में बृजभूषण सिंह ने कहा ने कहा‌ कि सूर्य की लालिमा के प्रतीक के रूप में भगवा ध्वज शक्ति एवं समर्पण के भाव को उजागर करता है। जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। अन्यथा मनुष्य दिशाहीन हो जाता है। कहा कि आरएसएस का इतिहास 95 वर्ष पुराना है।तन-मन और जीवन धन सभी कुछ हो समर्पण, राष्ट्र हित की साधना में हम करें सर्वस्व‌ अर्पण की भावनाओं के उद्देश्य के साथ‌ भगवत कृपा से सभी के स्वस्थ ‌एवं सानंद रहकर संघ- कार्य विस्तार में अनवरत रहने की बात भी कही गयी।स्वयंसेवक वर्ष भर में 1 दिन अपने गुरु के दक्षिणा के रूप में अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ राशि परम पवित्र भगवा ध्वज को समर्पित करते हैं।इस‌ दृष्टि से अपने एक वर्ष का समर्पण गुरु के सामने अधिक ‌से अधिक करता है।ऐसी अपेक्षा है उपस्थित सभी लोग इस पुनीत कार्य के सहभागी बने।इस मौके पर ठाकुर प्रसाद वर्मा,अमोल राय, अमित राय,गोलू गुप्ता,मनीष राय,सुनील पाण्डेय,गिरधारी वर्मा,रामजन्म ,सत्यानंद चौहान, सत्यनारायण पाण्डेय, उत्कर्ष राय, फणिंद्र राय, निखिल,आशू,अजय,उमेष राय‌, अमरनाथ शर्मा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर प्रसाद वर्मा ने किया।

Files