गाजीपुर :शहीद स्व.रामचंद्र मिश्रा का मना 49वां शहादत दिवस

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
करीमुद्दीनपुर(गाजीपुर) : मैं जला हूं राख नहीं हूं अमरदीप हूं जो मिट गया वतन पर मैं शहीद हूं इन्हीं रूपों में देश के सजग प्रहरी के रूप में अपने प्राणों की आहूति देने वालें भांवरकोल थाना क्षेत्र के रेवसड़ा में सोमवार को शहीद स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा का 49 वाँ शहादत दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह और शहीद की पत्नी श्रीमती इंद्रावती देवी ने शहीद के चित्र पर पुष्पार्चन और माल्यार्पण किया।तत्पश्चात ग्रामीणों और आगंतुकों ने भी शहीद के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद परिवार और पर्यावरण के प्रति उनके मन मे काफी लगाव रहता है।शहीद का परिवार आम परिवार नही है उनके घर के सदस्य ने शहादत दी है जिससे हम चैन की नींद सोते है आजादी की सांस ले पाते है।सभी लोगो का कर्तव्य है कि वे शहीद का सम्मान करें और उनकी भलाई में लगे। उन्होंने कहा कि जिला का कोई शहीद परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है उन्हें उनका शिक्षण संस्थान निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही मानव जाति को संकट से बचाया जा सकता है इसलिए सभी व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी सुरक्षा करे ।ज्ञात हो कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा सेना में 1961 में सेना में भर्ती हुए । 1965 में पाक के विरुद्ध युद्ध लड़े अंत मे 1971 के भारत पाक युद्ध मे सेना की ओर से लड़ते हुए शहीद हुए।इस अवसर पर रामाश्रय मिश्रा राम रिशाल पांडेय कैप्टन रामशंकर यादव बलिराम वर्मा रमाकांत रामशिवशंकर मिश्र बलिराम वर्मा मदन मोहन सिंह चंद्रहास राय प्रकाशचंद्र मिश्र सत्यप्रकाश मिश्र रामबिलास पांडेय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता विजयनारायन सिंह। संचालन विनोद राय ने किया।