चौधरी चरण सिंह अग्रिम पंक्ति के गांधीवादी नेता थे- डॉ.बृजभानू सिंह बघेल

चौधरी चरण सिंह अग्रिम पंक्ति के गांधीवादी नेता थे- डॉ.बृजभानू सिंह बघेल

रिपोर्ट- प्रो.अनिल सिंह ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रभुनारायण सिंह महाविद्यालय कासिमाबाद सभागार में बुधवार को चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता विजाधर सिंह यादव ने किया।मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रदेश सचिव डॉ बृजभान सिंह बघेल ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के नाक में दम भरने वाले चौधरी चरण सिंह प्रथम पंक्ति के गांधीवादी राजनेता थे मूलतः गरीब किसान के बेटे चौधरी साहब ने जब भारत के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया तो कांग्रेस के शर्तों को अस्वीकार करते हुए और किसी प्रकार का समझौता ना करते हुए पद को त्याग दिया ।किसानों के मसीहा भारत में कृषि संस्कृत के निर्माण में चौधरी साहब का अप्रतिम योगदान है।वरिष्ठ वक्ता श्री कांत सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने भारत कि कृषि उन्नतशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है ।प्राचार्य योगेश यादव ने कहा कि आज सरकार किसानों की उपेक्षा करके उनकी भूमि को पूंजिपतियों के हाथों गिरवी रखने पर आमादा है वहीं सुभाष चंद्र ने कहा कि चौधरी चरणसिंह नहीं होते तो किसानों मजदूरी की हालत बद से बदतर हो जाती ।चौधरी साहब से प्रेरित किसान आंदोलन आज भी सत्ता से लोहा ले रहा है ।समारोह का संचालन डॉक्टर बालेश्चर विक्रम ने किया। इस समारोह में प्रसपा के विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ,रविंद्र यादव ,सत्यम साही, सदरेआलम, शैलेंद्र सिंह ,संजीव वर्मा ,जयराम यादव ,विनोद यादव , द्रविड़ कुमार अनिल कुमार सिंह, संजय प्रकाश दीक्षित दिनेश सिंह, करुणा तिवारी जसपाल कनौजिया ,राजीव पांडे समरजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।