मऊ:विमला देवी पिंडोहरी ग्राम पंचायत की नई कोटेदार चयनित

रिपोर्ट_फतेहबहादुर गुप्त ✍️
रतनपुरा (मऊ)। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायतग्राम पिंडोहरी में सरकारी सस्ते गल्ले कोटे की दुकान का चयन गुरुवार के दिन खुली बैठक में किया गया। कोटे की दुकान के लिए खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय पिंडोहरी के परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत रतनपुरा तारक नाथ , जय प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विकासखंड रतनपुरा व हिमांशु सिंह नोडल अधिकारी, थाना हलधरपुर प्रभारी उपनिरीक्षक शिव मूर्ति तिवारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह यादव , थानाध्यक्ष रामपुर राजकेसर सिंह ,थाना मधुबन के उप निरीक्षक व आरक्षी ,महिला आरक्षी थाना मधुबन के उप निरीक्षक ,आरक्षी पुलिस लाइन से डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ ग्राम प्रधान तिलेश्वर कवि उपस्थित थे।कोटेदार का चयन स्वयं सहायता समूह के आधार पर किया गया। जिसमें लक्ष्मी समूह की विमला देवी पत्नी संजय कुमार निवासी पिडोहरी को दुकान आवंटित किया गया । पिडोहरी ग्राम पंचायत के उचित दर की दुकान का चयन सकुशल ढंग से संपन्न हो जाने पर पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि पिडोहरी ग्राम पंचायत में इसके पूर्व दो बार बैठक आयोजित की गई ।परंतु उन बैठकों में उचित दर विक्रेता का चयन नहीं हो सका।इस ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान को लेकर के काफी गहमागहमी देखी गई ,और लोगों कोठे के चयन को लेकर के काफी उत्साह था।