विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित पौधारोपण एवं सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय
अध्यक्षा श्रीमती दुर्गावती मिश्रा ने दी हरियाली तीज की जानकारी
मऊ (उप्र)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रमुख कार्यक्रम वन विहार के अंतर्गत विश्व प्रवासी सामाजिक एवं संस्कृतिक संघ मऊ द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर पाण्डेय के यहाँ विद्यालय प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम के अंतर्गत आम के पौधों को रोपित करने के साथ सहभोज का भी कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने जल्द ही किसी सार्वजनिक स्थान पर भी पौधारोपण की जानकारी दिया।इसी क्रम में अध्यक्षा श्रीमती दुर्गावती मिश्रा ने हरियाली तीज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी महिलाओं एवं सभी पदाधिकारी को सपत्नीक उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर जनपद मऊ एवं काशी प्रांत के पदाधिकारीगण सहित मुख्य रूप से बालमुकुंद सिंह , श्रीमती नेहा कपूर , राजेश सिंह , श्रीमती मधु राय , श्रीमती राधा जायसवाल , संतोष पाण्डेय , श्रीमती दुर्गावती मिश्रा , श्रीमती अनुभूति त्रिपाठी , श्रीमती सोनिया सिंह , श्री तेज बहादुर सिंह , श्री संजय सिंह , नीतीश, आर्यन, आयुष तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक बृज किशोर पाण्डेय ने सभी का साधुवाद एवं आभार प्रकट किया।