सिधागरघाट सलामतपुर मार्ग निर्माण के लिए भीम आर्मी ने मंत्री को दिया पत्रक

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
सड़क की हालत ऐसी पैदल चलना भी मुश्किल -- प्रेम चंद गौतम
कासिमाबाद(गाजीपुर)। जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश राजभर एवं कैबिनेट मंत्री पंचायती राज अल्पसंख्यक कल्याण , हज व वक्फ उप्र सरकार उप्र का शुक्रवार की रात्रि विधानसभा क्षेत्र आगमन हुआ ।इसकी सूचना पाकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहसील संयोजक प्रेम चंद गौतम ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग कैबिनेट मंत्री को सिधागरघाट सलामतपुर मार्ग की जर्जर हालत को लेकर पत्रक सौंपा। उन्होंने दिए गए पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त मार्ग सीधे बलिया मऊ जनपद को जोड़ता है। आवागमन की दृष्टि से काफी व्यस्त लिंक मार्ग है जिसके किनारे दर्जनों गांव बसे हैं। सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क से छात्र छात्राओं को स्कूल जाने एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने में विशेष रूप से दिक्कतें आती है।आए दिन दुर्घटनाएं मौत की खबर सुनने को मिल जाती है। इसलिए इस विकट समस्या के समाधान के लिए सड़क का नवनिर्माण कराना न्याय संगत है।
मंत्री जी ने पत्रक लेते हुए आश्वासन दिलाया कि जल्द ही सड़क के समाधान की दिशा में पहल होगी।