फाइलेरिया को‌ जड़ से मिटाने के लिए ग्रामीणों को खिलाई गई दवा

फाइलेरिया को‌ जड़ से मिटाने के लिए ग्रामीणों को खिलाई गई दवा

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

पाली ( गाजीपुर)। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम मास ड्रग एडमिस्टेटर अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कार्यरत सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम)प्रिया राय ने आशा संगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गांव पाली के ग्रामीण जनों के घर-घर जाकर फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए दवा खिलाई।गांव में जगह-जगह लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने का भी काम किया गया। संवाददाता से संक्षिप्त बातचीत में एएनएम प्रिया ने बताया कि फाइलेरिया की दवा का सेवन खाना खाने के बाद सुबह 11बजे से सायं 05बजे ही विशेष रूप से खिलाया जा रहा है। इसमें डीईसी एवं एलबेंडाजोल की भी गोली दी जा रही है।बताया कि दो से पांच वर्ष तक उम्र तक के बच्चों को डीईसी व एलबेंडाजोल की एक-एक गोली,15से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन व एलबेंडाजोल की एक गोली दी जायेंगी।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष के उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जायेगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रूप में आशा पाण्डेय,नीतू राय, प्रमिला पाण्डेय, सरस्वती,मालती देवी,शीला आदि ने दवा खिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई।