वाराणसी:काशी ‌‌‌की बेटी अंजली श्रीवास्तव ने ‌‌‌‌‌‌सैनिकों के लिए बनाया ‌‌‌रोबो हेलमेट

वाराणसी:काशी ‌‌‌की बेटी अंजली श्रीवास्तव ने ‌‌‌‌‌‌सैनिकों के लिए बनाया ‌‌‌रोबो हेलमेट

रिपोर्ट- प्रदीप चौहान ✍️

काशी की बेटी अंजलि श्रीवास्तव ने देश की सीमाओं की रक्षा में जान लड़ा देने वाले वीर जांबाज सैनिकों के लिये एक ऐसा *रोबो*हेलमेट तैयार किया है, हमारे जवानों को अनजाने हमलों से हमारे जवानों को अलर्ट करेगा "रोबो हेलमेट" पीछे से होने वाले हमलों से जवानों को अलर्ट करने के साथ गोली चलाने में भी सक्षम है सिर्फ 15 दिन की मेहनत से महज 7000 से 8000 रुपये में कर डाला तैयार.