ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रिपोर्ट -- फतेहबहादुर गुप्ता/ सतीश पाण्डेय/वायुनंदन मिश्रा/ प्रेम शंकर
हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत निकली मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता रैली के तहत "मेरा वोट मेरा भविष्य" के लिए किया गया प्रेरित
शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया जागरूक
रतनपुरा (गाज़ीपुर)। उप्र के विभिन्न जनपदों में महिलाओं, युवाओं,किशोर - किशोरियों और बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विगत 35 वर्षों से काम कर रहा स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता रैली गांव बकुची एवं हलधरपुर सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों महिला पुरुष किशोरियों एवं छात्र छात्राओं संग निकाली गई।जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून को बढ़ चढकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया गया ।लोकतंत्र में एक एक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला गया। रैली में "वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है", "मेरा वोट मेरा भविष्य" आदि नारों की गूंज रही।
उक्त रैली गांव की गलियों , सार्वजनिक स्थानों से गुजरते हुए पंचायत भवन तक जाकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीण मतदाताओं एवं छात्र एवं छात्राओं को संस्थान की महिला कार्यकत्री अंकिता मिश्रा द्वारा मतदाता शपथ के माध्यम से परिवार पड़ोस तथा समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया बताया गया कि जितना अधिक मतदान प्रतिशत होगा उतना ही साफ सुथरी एवं कुशल सरकार बनेंगी।जो राष्ट्र के विकास में सहायक होगी सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर कुशल नेतृत्व के पक्ष में मतदान करें।यह अधिकार हमको संविधान निर्माता बाबा साहब डा. बी.आर. अम्बेडकर ने दिया है।
इस अवसर पर संस्थान के डा संतोष त्रिपाठी, फैजान अहमद, संजय राय, प्रेम शंकर पाण्डेय, सुबेदार राम, रविकांत चंचल, अशोक,अजय सिंह, गोपाल यादव,फकरे आलम अब्बासी, अंकिता मिश्रा एवं फेलो अनामिका चौरसिया, नीतू यादव, अनामिका चौहान सहित सैकड़ों महिला पुरूषों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।