प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन आज, राहुल गांधी समेत देशभर के नेताओं ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन आज, राहुल गांधी समेत देशभर के नेताओं ने दी बधाई

रिपोर्ट- ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ विनय राय ✍️

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। देश-विदेश से लोग उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद और पीएम मोदी के मुखर आलोचक राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामना दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। पिछले साल भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन बधाई दी थी। तब उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "नरेंद्र मोदी जी को उनके 69वें जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। *देशभर के नेताओं ने दी बधाई*  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।" गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- "राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।" पीएम मोदी को सीआरपीएफ ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- "माननीय प्रधानमंत्री जी, श्री नरेंद्र मोदी को बल की ओर से जन्म दिवस की हार्दिक बधाई। आपका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन हमारी राष्ट्र सेवा की प्रतिबद्धता को और दृढ़ करता है। राष्ट्र निर्माण में हर सम्भव योगदान के लिए हम पूरी तरह तत्पर और कटिबद्ध हैं।"