जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ के घायल डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर का स्वास्थ्य चिकित्सा की ली जानकारी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ के घायल डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर का स्वास्थ्य चिकित्सा की ली जानकारी

रिपोर्ट- विद्या भूषण पाण्डेय ✍️

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज़ सिन्हा ने 92 बेस हॉस्पिटल पहुँचकर सीआरपीएफ के घायल डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर जो आतंकवादी मुठभेड़ में घायल हो गए थे उनका हाल जाना और उनके स्वास्थ्य की चिकित्सकों से जानकारी ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कमांडेंट राहुल माथुर के साहस,देशभक्ति, कर्तव्य पराणयता पर पूरे देश को गर्व हैं। उल्लेखनीय हैं कि श्रीनगर के बटमालू में गुरुवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर की हालत स्थिर है और अब वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। आतंकियों ने राहुल के सीने और पेट में गोली मारी थी। इसके बावजूद भी राहुल माथुर ने हिम्मत नहीं हारी और अपने साथियों से कहा कि मेरी चिंता मत करो, पहले ऑपरेशन को पूरा करो। इतना बोलकर राहुल अचेत हो गए थे। आतंकियों ने जब तक उन्हें गोली मारी, तब तक राहुल 2 आतंकियों को ढेर कर चुके थे। इसके बाद राहुल अचेत हो गए और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। आतंकियों के साथ गोलीबारी के दौरान राहुल माथुर ने अपनी टीम को भी बचाया और घरों में फंसी महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान राहुल माथुर अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। राहुल को गोली लग चुकी थी, लेकिन फिर भी वह अपने साथियों का मनोबल बढ़ा रहे थे। गोली लगने के बाद भी वो अपने साथियों से कह रहे थे, ‘मेरी तरफ देखने की जगह आतंकियों की तरफ देखो।’ देश का असली हिरो।।