कासिमाबाद: गांव पाली में मना बीर बजरंगबली का जन्म महोत्सव

कासिमाबाद: गांव पाली में मना बीर बजरंगबली का जन्म महोत्सव

रिपोर्ट- प्रेम शंकर जी ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर): क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव स्थित हनुमान जी के मंदिर पर विगत 68 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा हनुमान मूर्ति का वार्षिक शृंगार के साथ नवीन वस्त्र धारण कराकर विधि -विधान से हनुमान जन्मोत्सव सनातन वैदिक हिंदू धर्म के अनुसार मंत्रोचार,हवन पूजन व संध्या भव्य अलौकिक आरती के साथ जय वीर बजरंगबली, पवनसुत हनुमान की जय जयकारे के साथ मनाया गया। संकटमोचन और मंगल करण अंजनी के पुत्र हनुमानजी से लोग मंगलमय खुशहाल जीवन के लिए शीश नवाए। समिति के अध्यक्ष बद्री नाथ राय मस्ताना ने ग्रामीण, क्षेत्र वासियों के तन,मन,धनके लिए सभी श्रद्दालु भक्तजनों का आत्मिक आभार प्रकट किया।