शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता : वाराणसी को पराजित कर गोरखपुर बनी विजेता

रिपोर्ट -, विमलेश तिवारी
शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया उद्घाटन मैच
भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गोरखपुर टीम ने वाराणसी को हराया
गोरखपुर के संचित गुप्ता बने मैन ऑफ द मैच
कासिमाबाद, गाजीपुर ( उप्र.)।
नेशनल इंटर कालेज के मैदान में रविवार के दिन शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में गोरखपुर ने वाराणसी को 36 रन से हराकर शुरुआती मैच जीत लिया। इसके पूर्व टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला लिया।गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 113 ही बनाए। गोरखपुर की तरफ से कप्तान भारत में 21 रन ,आरिफ ने सर्वाधिक 30 रन बनाए ।जबकि पहले क्षेत्ररक्षण कर रही वाराणसी की तरफ से श्री श्याम और विकास यादव ने तीन-तीन विकेट अर्जित किया। इसके पश्चात 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम 18 में ओवर में ही 77 रनों पर ऑल आउट हो गई ।वाराणसी की ओर से श्रीशम ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि गोरखपुर की तरफ से संचित गुप्ता ने दो रन देकर पांच विकेट झटके, वहीं भारत यादव को तीन सफलता मिली । सर्वाधिक विकेट लेने के कारण संचित गुप्ता को मैन ऑफ द मैच से खिताब से नवाजा गया।1जन. को आजमगढ़ बनाम गाजीपुर के बीच खेला जाएगा।
मैच से पूर्व कासिमाबाद कोतवाल धर्मेंद्र पांडे ने फीता काटकर शशांक सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर मैच का शुभारंभ किया।
इस दौरान जितेंद्र यादव, सुनील गुप्ता ,सौरभ सिंह ,कृष्ण यादव ,लिली, सुधांशु सिंह सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे, स्कोरिंग का काम राहुल वर्मा ने एवं कमेंट्री विशाल ,जफर अकील ,महेश प्रजापति और अजय यादव ने किया।