रतनपुरा (मऊ):पेंशन शिविर के प्रथम दिन पात्र ग्रामीणों का किया गया आनलाईन पंजीयन

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️ •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रतनपुरा(मऊ)। प्रधानमंत्री द्वारा जिला योजना के बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में विकास खंडवार वृद्धा पेंशन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला सहायक अनुदान (पेंशन)एवं दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना योजनान्तर्गत दो दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन के प्रथम दिन रतनपुरा विकासखंड परिसर में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया ।इसके लिए मनरेगा पीडीएस के तहत प्रत्येक गांव में लोगों को जागरूक कर रहे ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी के कार्यकर्ताओं की जन जागरूकता का प्रतिफल रहा कि हर गांव से पात्र व्यक्ति पेंशन बनवाने की मंशा से तय समय पर ब्लॉक पहुंचे जहां उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया। संवाददाता से बातचीत में जगदीश यादव एडीओ समाज कल्याण विकासखंड रतनपुरा ने बताया कि पेंशन शिविर के प्रथम दिन 16ऑनलाइन पेंशन महिला पुरूष पात्र व्यक्तियों का किया गया ।जिसमें 6विधवा पेंशन,9 वृद्धा पेंशन, 1 व्यक्ति का विकलांग पेंशन शामिल है आवेदन के लिए आए बहुत से ग्रामीण जरूरी कागजात न होने कारण पेंशन का आवेदन नहीं कर पाए। जिनको अगले दिन शिविर में वरीयता देकर पेंशन आवेदन को ऑनलाइन किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता,ग्राम पंचायत प्रशासक रविन्द्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डा.संतोष कुमार त्रिपाठी समेत ग्रामीण विकास संस्थान के कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।