घोसी और कोपागंज को हाल्ट स्टेशन बनाए जाने का व्यापार मंडल ने किया विरोध, जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

घोसी और कोपागंज को हाल्ट स्टेशन बनाए जाने का व्यापार मंडल ने किया विरोध, जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त ✍️

म।इंदारा से दोहरीघाट तक रेलवे द्वारा मीटर गेज लाइन को ब्रॉड गेज में आमान परिवर्तन का काम शुरू हो गया है। इस लाइन पर कोपागंज तथा घोसी स्टेशन को हाल्ट स्टेशन बनाए जाने के समाचार मिलने पर तथा मऊ सहित जनपद में सभी जगह बिजली की हो रही जबरदस्त कटौती के खिलाफ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मऊ के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल से मिला । श्री ओमर ने जिलाधिकारी को जनपद के व्यापारियों की ओर से पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। श्री ओमर ने जिलाधिकारी को बताया की पूर्व में मीटर गेज लाइन के समय कोपागंज, घोसी ,अमिला, दोहरीघाट यह सभी स्टेशन था। इन सभी स्टेशनों के कस्बों में टाउन एरिया तथा घोसी में चीनी मिल है। यह सभी स्टेशन बुनकर व्यापारी तथा किसान बाहुल्य स्टेशन है ,इन सभी स्टेशनों की 5 से 10 किलोमीटर की एरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में घनी आबादी है, जो बड़ी लाइन बन जाने से इन स्टेशनों से यात्रा करेंगे। कोपागंज और घोसी को हाल्ट स्टेशन बनाए जाने का व्यापार मंडल विरोध करता है ।मऊ नगर समेत पूरे जनपद में लगभग 1 माह से बिजली की अनियमित /अघोषित जबरदस्त कटौती हो रही है ।विभाग का कोई भी अधिकारी मोबाइल अटेंड नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों के कल कारखाने उद्योग धंधे तथा किसानों की किसानी के काम बुनकरों के पावर लूम बुरी तरह प्रभावित हैं। इस कारण आमजनो मे बिजली कटौती के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। व्यापार मंडल की मांग है कि बिजली सप्लाई में सुधार हो। इसके लिए आपके अस्तर से प्रभावी एवं ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आपके ज्ञापन पर जल्द ही उचित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी । प्रतिनिधिमंडल मैं उमाशंकर ओमर के साथ आनन्द ओमर, स्वतंत्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना, अभय तिवारी, प्रभाकर यादव ,मोहम्मद कैफ, शिव कुमार जयसवाल, फतेह बहादुर गुप्त, डॉक्टर धर्म सिंह, जगदीश प्रसाद गुप्ता आदि थे।